RCB Can Release These Players Before Next Season: रॉयल चेलेंज़र्स बेंगलुरु ने इस बार की IPL 2025 की ट्रोफी अपने नाम कर ली है. 17 सालों का इंतज़ार अब ख़त्म हुआ है.
इतनी बड़ी जित के बाद भी रॉयल चेलेंज़र्स बेंगलुरु अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. चलिए जानते है वो कौनसे खिलाड़ी है जिन्हें RCB अगले सीज़न में रिलीज़ कर सकती है.
IPL 2025 में रॉयल चेलेंज़र्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रोफी अपने नाम कर ली है लेकिन इसके बावजूद RCB अगले सीजन से पहले लियाम लिविंगस्टोन सहित 4 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
आपको बतादे की लियाम लिविंगस्टोन को RCB ने बड़ी उम्मीदों के साथ अपनी टीम में सामेल किया था लेकिन वह RCB की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. RCB ने लिविंगस्टोन को 8 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में सामेल किया था.
इस सीज़न लिविंगस्टोन ने 10 मैचों में 16 की औसत से सिर्फ 112 रन बनाए. जो RCB की उम्मीदों से विपरीत था. जिसके चलते अगले सीज़न में RCB लिविंगस्टोन रिलीज़ कर सकती है.
इसी के साथ RCB अगले सीजन से पहले टिम साइफर्ट को टीम से रिलीज कर सकती है. उन्हें जैकब बीथेल की जगह एक टेंपरेरी खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. इसी तरह टीम ने ब्लेसिंग मुजरबानी को भी टेंपरेरी रूप से शामिल किया था, लेकिन अब उन्हें भी रिलीज किया जाएगा.
आपको बता दे की RCB ने ऑक्शन में ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें पूरे सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब माना जा रहा है कि RCB अगले सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है.
RCB को यह ट्रोफी जितने में 17 सालों की मेहनत लगी. जिसके चलते मेच जितने के बाद दिग्गज खिलाड़ी कोहली काफी इमोशनल हुए. साथ ही सभी ने मिल के जश्न भी मनाया.