RPSC RAS एडमिट कार्ड आज जारी! डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
राजस्थान लोक सेवा आयोग आज जारी करने वाला है RAS मुख्य परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड!
परीक्षा का आयोजन
17 और 18 जून 2025
को दो शिफ्ट में किया जाएगा.
RAS Mains परीक्षा कब होगी?
–
पहली शिफ्ट:
सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
–
दूसरी शिफ्ट:
दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
परीक्षा की टाइमिंग
सिर्फ वही उम्मीदवार, जिन्होंने RAS Prelims पास किया है, वे Mains में शामिल हो सकते हैं.
कौन दे सकेगा यह परीक्षा?
राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. rpsc.rajasthan.gov.in
एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करे?
होमपेज पर “Admit Card” सेक्शन में जाएं → RAS Mains लिंक पर क्लिक करें → Roll Number डालें → डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड में आपका परीक्षा केंद्र , रोल नंबर, रिपोर्टिंग टाइम और जरुरी सूचना दी जायेगी.
परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड, एक फोटो ID प्रूफ (Aadhaar/PAN/Voter ID), 2 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है.
अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो तुरंत आयोग से संपर्क करे.
आज ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं!