BPCS 71th Notification 2025 | 1250 पदों पर शुरू होने जा रही है बंपर वैकेंसी – जानें कब और कैसे करें आवेदन?

BPCS 71th Notification 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPCS 71th Notification 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के ज़रिए राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में कुल 1250 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.

आवेदन की तारीखें:

BPCS 71th Notification 2025 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जून 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 होगी. परीक्षा की संभावित तारीख 30 अगस्त 2025 है.

ऑनलाइन आवेदन शुरू2 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि30 जून 2025
परीक्षा की संभावित तारीख30 अगस्त 2025

कौन-कौन से पद होंगे शामिल?

1सीनियर डिप्टी कलेक्टर100 पद
2फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर79 पद
3लेबर सुपरिटेंडेंट10 पद
4सब रजिस्ट्रार3 पद
5शुगर केन ऑफिसर17 पद
6ब्लॅाक को-ऑपरेटिव ऑफिसर502 पद
7ब्लॅाक पंचायती राज ऑफिसर22 पद
8ब्लॉक शेड्यूल कास्ट वेलफेयर ऑफिसर13 पद
9रेवेन्यू ऑफिसर45 पद
10ब्लॅाक माइनोरिटी वेलफेयर ऑफिसर459 पद

योग्यता और उम्र सीमा:

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है। वहीं, आयु सीमा 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा निचे दी गई है.

जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा37 वर्ष
BC और EBC वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष
SC और ST वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा42 वर्ष

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग600 रुपये
SC, ST150 रुपये
महिलाएं150 रुपये
दिव्यांगजन150 रुपये

ऐसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और डिटेल्स सबमिट करें.
  • आवेदन पत्र भरें.
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

चयन प्रक्रिया:

इस परीक्षा के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा जिसमे 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह एग्जाम 2 घंटे का होगा. प्रीलिम परीक्षा पास करने वाले आवेदकों को मेंस परीक्षा के लिए कोलिफायर माना जाएगा.

मुख्य परीक्षा (मेंस) में कुल तीन विषय होंगे. इनमें से दो विषय सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होंगे, पहला विषय सामान्य हिंदी और दूसरा सामान्य अध्ययन होगा. इसके अलावा, हर उम्मीदवार को एक वैकल्पिक विषय (ऑप्शनल सब्जेक्ट) चुनना होगा.

मुख्य परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और हर पेपर की समय सीमा 3 घंटे की होगी.

मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 120 अंकों का होगा.

इंटरव्यू के बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *