पायलट महीने में कितनी कमाई करते हैं? जानकर उड़ जाएंगे होश! 

पायलट बनाना कई युवाओं का सपना होता है. क्योंकि यह पेशा काफी अलग है और सैलरी भी ज्यादा है.

लेकिन पायलट बनना आसान नहीं होता. किताबों की पढ़ाई, कड़ी ट्रेनिंग और हजारों घंटे की फ्लाईंग और संघष करके कोई युवा पायलट बनता है. 

कमर्शियल पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स और मेथ्स में साथ 12वि पास होना अनिवार्य है.

इसीके साथ किसी मान्यता प्राप्त फ़्लाइंग स्कुल से ट्रेनिंग लेकर उम्मीदवार को कमर्शियल पायलट लायसेंस लेना होता है. 

इस लाइसेंस को DGCA द्वारा जारी किया जाता है. 

आपको बता दे की कमर्शियल पायलट का लाइसेंस लेना आसान काम नहीं है. इसके लिए 200 घंटे की फ़्लाइंग पूरी करनी होती है.

साथ ही एग्जाम को भी पास करना पड़ता है और यह एक महँगी प्रक्रिया है.

सैलेरी की बात करे तो CPL फ्रेशर पायलट की एक महीने की सैलेरी 1.5 लाख से 3 लाख रुपये तक हो सकती है.

वहीँ 2 से 5 साल के अनुभवी पायलट को 4 लाख से 6 लाख प्रति माह तक की सैलेरी मिल सकती है.

5 साल से यादा अनुभवी कप्तान को 8 लाख से 12 लाख या इससे ज्यादा सैलेरी मिल सकती है.

मंथली सैलेरी के अलावा पायलट को अन्य लाभ भी मिलते है. इसमे हाउसिंग अलाउंस, ट्रावेल बेनिफिट्स, हेल्थ इंश्योरंस, और एनी भत्ते भी सामिल होते है.