IPL 2025: नीता अंबानी की टीम ने 43 लाख में खरीदा बॉलीवुड डायरेक्टर के बेटे को 

आपको बता दे की नीता अंबानी की MI न्यूयॉर्क टीम ने MLC 2023 का खिताब जीता था और अब MLC 2025 के लिए तैयार है 

वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को टीम का कप्तान बनाया गया है.

टीम ने अपने पुराने विदेशी खिलाड़ियों को बनाए रखा है और साथ ही कुछ नए चेहरे भी शामिल किए हैं.

अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक और न्यूज़ीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को टीम में लिया गया है.

मशहूर फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि देव चोपड़ा को टीम में शामिल किया गया है.

MI न्यूयॉर्क ने अग्नि को $50,000 (लगभग ₹43 लाख) में साइन किया है.

अग्नि ने 2024-25 की रणजी ट्रॉफी में 11 मैचों में 1804 रन बनाए और 9 शतक लगाए, औसत रहा 94.94.

अग्नि देव चोपड़ा इस MLC सीज़न में अपना T20 डेब्यू कर सकते हैं.

MI न्यूयॉर्क की टीम में इंटरनेशनल अनुभव और युवा टैलेंट का बेहतरीन संतुलन है.

इस लीग में सुनील नारायण, फाफ डू प्लेसी, आंद्रे रसेल और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी खेलते नजर आएंगे.