उमस की छुट्टी: कूलर में डालो किचन की ये 2 चीज़ें – गर्मी होगी गायब, ठंडक दुगनी

गर्मी के बाद अब बरसात की चिपचिपी उमस ने मुश्किल बढ़ा दी है.

हर किसी के पास AC तो नहीं होता, लेकिन ज्यादातर घरो में कूलर जरुर होता है.

आज हम जानेंगे की एक छोटे से बदलाव से उमस को कैसे दूर किया जा सकता है.

इसके लिए आपको कोई बड़ा खर्च करने की जरुरत नहीं है. सिर्फ किचन से दो चीज़े लानी है.

एक बर्फ के टुकड़े और दूसरा नमक. इससे आप कूलर की ठंडी हवा को और ज्यादा असरदार बना सकते है.

इसके लिए आप बर्फ के टुकड़े को कूलर की पानी की टंकी या आइस चेंबर में डाले. 

बर्फ उमस को सोख लेती है और कमरे में ठंडी हवा तेजी से फैलती है. इससे आपको चिपचिपाहट में कमी महसूस होगी.

इसके साथ बर्फ में थोड़ा सा नमक मिला दे तो इसका असर डबल हो जाएगा. 

नमक डालने से तापमान तेजी से निचे आता है और ठंडी हवा और भी ज्यादा असर करती है.

बारिश के समय जब कूलर चल रहा हो तो एग्ज़ोस्ट फैन जरुर ओं करे. इससे गर्म और नमी वाली हवा बहार निकल जाएगी और कूलर की ठंडी हवा ज्यादा देर तक बनी रहेगी.